दो नाबालिगों ने दिया था नवादा में पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम, देसी कट्टे के साथ हुए गिरफ्तार
NAWADA : नवादा में सोमवार की दिन रात्रि को पकरीबरावां पुलिस ने थाना क्षेत्र के कचना गांव से दो नाबालिग अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर रविवार को पेट्रोल पंप पर लूटपाट और संचालक से रंगदारी मांगने का आरोप है। पुलिस ने दोनों के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है।
इस कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रविवार की रात को अज्ञात अपराधियों द्वारा कचना मोड पर रहे आनंद जी एनर्जी स्टेशन पैट्रोल पंप से हथियार के बल पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से तीन हजार रूपए लूट लिए थे एवं जबरन बीस हजार और डिमांड किया था जिसे लेकर पेट्रोल पंप संचालक द्वारा पकरीबरावां थाना में थाना कांड संख्या 223/24 दर्ज कराया गया था। घटना के चौबीस घंटे के अंदर कांड का खुलासा कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कांड के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटे से स्थानीय एवं चौकीदार के माध्यम से पहचान कराई इसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई इसके बाद दोनों ने कांड में शामिल होने की बात स्वीकार किया है।
मामले को लेकर दोनों बाल अपराधी को सबंधित मामले में न्यायालय की देख रेख में निरुद्ध किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।