रोहतास के चंदन पहाड़ी पर बने छह मसिया कुंड में नहाने गए मामा-भांजे की हुई मौत, शव किया गया बरामद

रोहतास के चंदन पहाड़ी पर बने छह मसिया कुंड में नहाने गए मामा-भांजे की हुई मौत, शव किया गया बरामद

SASARAM : बड़ी खबर सासाराम से है। जहां सासाराम के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चंदन पहाड़ी पर निकलने वाले छःमसिया झरना के कुंड में डूबने से मामा तथा भांजे की मौत हो गई। मृतक मामा राकेश कुमार  राम सासाराम के सागर मोहल्ले का रहने वाला था। जबकि भांजा अंकित कुमार कोचस थाना क्षेत्र का निवासी था। 

बताया जाता है कि मामां तथा भांजा कुछ अन्य लोगों के साथ चंदन पहाड़ी से निकलने वाले बरसाती झरना छह मसिया के कुंड में स्नान करने चले गए थे। इसी दौरान मामा तथा भांजा दोनों डूब गए। जब तक लोगों ने दोनों को पानी से निकला, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद दोनों के शवों को स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लेकर आई है।

Editor's Picks