छपरा में अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने नवविवाहित दंपती को रौंदा, पत्नी की हुई मौत, पति गंभीर

CHHAPRA : सारण जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने नवविवाहित दंपती को अपनी चपेट में ले लिया। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। एवं पति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना में मृतका की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के धनौती सुल्तानपुर गांव निवासी जयप्रकाश राम की पत्नी सोनाली कुमारी (21 वर्ष) के रूप में हुई।
डेढ़ माह पहले हुई शादी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका का विवाह डेढ़ माह पूर्व ही जयप्रकाश राम के साथ हुआ था। शादी के बाद मृतका पहली बार अपने मायके आई हुई थी। मंगलवार को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव स्थित अपने मायके से ही पति के साथ परीक्षा देने के लिए मुजफ्फरपुर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में तरैया थाना क्षेत्र के शहनवाजपुर गांव के निकट मुख्य सड़क पर एक बालू लदे ट्रक अनियंत्रित ट्रक ने नवविवाहित जोड़े को अपनी चपेट में ले लिया जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई एवं पति गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया।
मृतका के मौत के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया।