छपरा में अनियंत्रित स्कार्पियो नहर में पलटी, चालक सहित पांच लोगों की मौत, श्राद्ध कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुआ हादसा
CHHAPRA - सारण जिले से इस समय एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां बीती रात को एक अनियंत्रित स्कार्पियो के नहर में पलटने से चालक सहित स्कार्पियो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। घटना जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में घटित हुई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कार्पियो सवार लोग गोपालगंज जिले में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे इसी दौरान मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में रात को स्कार्पियो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई जिससे स्कार्पियो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति जिंदा बच गया जिसने जैसे तैसे नहर से बाहर निकलकर घटना स्कार्पियो डूबने की सूचना गांव वालों को दी ।
घटना की सूचना मिलने पर मशरक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों के सहयोग से पानी में डूबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया। लेकिन जब तक पानी में डूबे लोगों को निकाला गया तब तक पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मृतकों में चार लोग गोपालगंज जिले एवं एक व्यक्ति सारण जिले के निवासी बताए जातें हैं । मृतक व्यक्ति की पहचान सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव निवासी स्वर्गीय रतन साह का 65 वर्षीय पुत्र रामचंद्र साह बताया गया है। वहीं अन्य मृतकों में उसका दामाद गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सनवलिया गांव निवासी कपिलदेव साह का 45 वर्षीय पुत्र लालबाबू साह, एकडेरवा गांव निवासी स्कार्पियो चालक सह मलिक स्व मंगलदेव प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र सुरज प्रसाद, सनवलिया गांव के स्व रविन्द्र नाथ सिंह का 52 वर्षीय पुत्र दिनेश सिंह, पतिराम साह का 14 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है।
घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिवार वालों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में मृतक मशरक थाना क्षेत्र निवासी रामचंद्र साह के पुत्र नंदकिशोर कुमार ने बताया कि उसके पिता हलवाई का काम करते हैं. वह अपने दामाद गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सनवलिया निवासी लालबाबू साह के पास गये थे.
वहां से उनके साथ वह स्थानीय निवासी दिनेश सिंह के ससुराल गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बगही गांव गये थे।स्कॉर्पियो में उनके साथ स्कॉर्पियो लेकर सूरज प्रसाद व सुधीर कुमार भी गये थे. बगही से वापस लौटने के दौरान उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर मशरक थाना अंतर्गत कर्ण कुदरिया नहर में पलट गई. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।