मोतिहारी में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार 3 किशोरों को रौंदा, दो की मौके पर हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने ट्रक को किया आग के हवाले
MOTIHARI : मोतिहारी में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। वही एक युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आग पर काबू पाने में जुटी है। घटना केसरिया थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है।
घटना केसरिया थाना क्षेत्र के बैसखवा मोर की है। मृतक की पहचान प्रभु महतो के 13 वर्षीय राजन कुमार उर्फ मिट्ठू कुमार और उमेश महंतों के 14 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है। जबकि तीसरा अंजय कुमार 10 वंषीय गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए हॉप्टिल भेजा गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की तीनों दोस्त अपनी बाइक से राजपुर से केसरिया के लिए जा रहे थे। इसी बीच बैसखवा मोर के पास वह ट्रक में घुस गए, जिससे राजन कुमार उर्फ मिट्ठू और रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा अंजय ट्रक के चक्का में फंस गया।
हालंकि ट्रक के चक्का में फंस किशोर चिल्लाता रहा। वहीँ लोग वीडियो बनाते रहे। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस जैसे ही वह शव को लेकर लेकर आगे बढ़ी की इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दिया।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट