केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने युवाओं के बीच ऑफर लेटर का किया वितरण, राहुल गाँधी को दी "नाच पार्टी" में जाने की सलाह

BUXAR : केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पहल पर आज नगर थाना क्षेत्र के एमपी हाई स्कूल में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में पहुंचे स्थानीय सांसद ने युवाओं के बीच ऑफर लेटर का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें नाच मंडली में शामिल हो जाने की सलाह दी है।

नाच पार्टी में चले जाएं राहुल गांधी

राहुल गांधी के द्वारा कभी मोटरसाइकिल से लेह में जाने तो कभी खेतों में किसानों के साथ की रोपनी करने की तस्वीर सामने आने के बाद भाजपा सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लद्दाख में जिस तरह से उनका डांस करने का वीडियो सामने आया है। उन्हें तुरंत नाच पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए। जो मिर्च को मूली कहता है। वह किसानों का दर्द क्या जानेगा।

बिहार में अपराधी राज

वही उन्होंने बिहार की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि चाचा और भतीजे की सरकार में कोई सुरक्षित नही है। अपराधी खूनी खेल खेल रहे है। थानेदार से लेकर पत्रकार तक कि हत्या की जा रही है। मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, आदि बिहार के अलग-अलग हिस्सो में जिस तरह की घटनाए हो रही है। उसके बाद तो बेशर्मी कुमार को तो शर्म आनी चाहिए। वहीं INDIA गठबंधन के लिए उन्होंने बस एक शब्द कहा- "टाटा' मतलब अलविदा। 

विपक्ष के नेताओ ने कसा तंज

सांसद रोजगार मेला पर तंज कसते हुए डुमराँव भाकपा माले विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि यह तो चुनाव का जुमला है। जब सर पर  6 महीना चुनाव रह गया तो मंत्री जी को रोजगार याद आने लगा। लेकिन देश के नौजवानों को दो करोड़ नौकरी देने की बात प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था। उसमें से कितने लोगों को नौकरी आज तक दी गई है। मंत्री जी को यह भी बात बता देना चाहिए। आज युवा भटक रहे हैं और मंत्री जी, सांसद रोजगार मेला लगा रहे हैं।

बक्सर से संदीप वर्मा की रिपोर्ट