Vande Bharat Express : वंदे भारत पर फिर हुआ पथराव, ट्रेन की कई बोगियों को पहुंचाया नुकसान, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Vande Bharat Express : वन्दे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शरारतीतत्वों ने एक बार फिर से वंदे भारत को निशाना बनाया है और एक साथ ट्रेन की कई बोगियों के शीशे पर पत्थर मारकर नुकसान पहुँचाने की कोशिश की गई है. वंदे भारत पर पत्थरबाजी का ताजा मामला छत्तीसगढ़ की महासमुंद जिले में हुआ. यहां वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया है.
छत्तीसगढ़ के बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया है. इस घटना के दौरान ट्रेन के तीन कोच को निशाना बनाया गया है. तीनों कोच C2-10 , C4-1,C9-78 है, जिसके शीशो पर पथराव किया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी बागबाहारा के रहने वाले है. सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गौरतलब है कि इसके पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसमें पश्चिम बंगाल, बिहार, कर्णाटक, यूपी, झारखंड जैसे राज्यों में विभिन्न रूटों पर वंदे भारत को निशाना बनाया गया है. सब इसी में पथराव का ताजा मामला महासमुंद जिले में सामने आया है. इसमें कुल तीन बोगियों को नुकसान हुआ है. हालांकि राहत की बात है कि सभी शरारतीतत्वों को पकड़ लिया गया है.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एक साथ कई वंदे भारत का तोहफा देने जा रहे हैं. इसमें बिहार के भागलपुर से हावड़ा, गया से हावड़ा, पटना से टाटानगर और बैद्यनाथधाम से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी रवाना करेंगे. इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है.