गोपालगंज में सम्पत्ति विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच हिंसक झड़प, पति पत्नी गंभीर रूप से हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

गोपालगंज में सम्पत्ति विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच हिंसक झड़प, पति पत्नी गंभीर रूप से हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

GOPAGANJ : जिले के महमदपुर थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव में संपत्ति बटवारे को लेकर दो भाईयो में खूनी संघर्ष हो गई। जिसमें एक भाई समेत उसकी पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है। जख्मी लोगो में तिजुली राय के बेटा राजू राय और राजू राय की पत्नी पिंकी देवी शामिल है। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है की महमदपुर थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी जख्मी राजू राय दो भाई है। राजू राय कलकत्ता में पद्रह वर्ष पूर्व कमाने गया था। जहां उसे एक बंगाली लड़की से प्रेम हो गया। दोनो ने शादी कर ली। जब शादी कर वह घर लौटा तो घर में विवाद उत्पन्न हो गया। इस दौरान जख्मी राजू राय ने बताया की तब भाई को मेरी शादी मंजूर नहीं थी। इसको लेकर मारपीट की जाती थी और पत्नी को छोड़ देने का दबाव डालने लगा। जब नही छोड़ा तब मारपीट करने लगा और घर से निकाल दिया। जिसके बाद हम लोगो घर छोड़ कर सिवान चले गए और वही रहने लगे। 

कुछ साल बाद अपने घर आए तो विवाद होने लगा। इसी बीच मै अपना हिस्सा मांग रहा हूं तब मेरा भाई हम लोगो पर हमला कर दिया और लाठी डंडे से मार कर जख्मी कर दिया। इसको लेकर डायल 112 को सूचना दिया। सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की टीम उसके चंगुल से बचाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है। इस संदर्भ में महमदपुर थानाध्यक्ष ने बताया की अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्यवाई की जायेगी।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks