गोपालगंज में मामूली विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प, दबंगों ने युवक पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर

GOPALGANJ: बिहार में अकसर आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती है। कई बार यह विवाद हिसंक झड़प का रुप ले लेता है। ताजा मामला गोपालगंज का है। जहां गाली गलौज का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। वहीं इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, यह मामला थावे थाना क्षेत्र के बंगरा हाता गांव का है। जहां गाली गलौज का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट के मामले में एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है। ज़ख्मियों में थावे थाना क्षेत्र के बंगरा हाता गांव निवासी रामप्रवेश पड़ीत के बेटा अजय कुमार पड़ीत नवनीत कुमार और पत्नी रेणु देवी शामिल है।

वहीं घटना के संदर्भ में बताया जा रहा कि, बंगरा गांव निवासी आरोपियों द्वारा एक मठिया के पास पलानी लगा कर रखा गया था। जिसे किसी ने उसके पलानी को हटा दिया। जिसको देखते हुए आरोपियों को शक हुआ कि पलानी इन्हीं लोगों द्वारा हटाया गया है। जख्मी लोगों का आरोप है कि इसी बात को लेकर आरोपी दरवाजे पर पहुंचकर गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर युवक को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया।

वहीं बदमाशों ने विवाद के बीच में ही चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं बीच बजाओ करने पहुंची उसकी मां और भाई को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। फिलहाल तीनों ज़ख्मियों को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं जख्मी युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।