वार्ड पार्षद ने पत्नी को प्रेमी के साथ पति के घर में रहने का सुनाया फरमान, विरोध करने पर कराई जमकर पिटाई

BHAGALPUR: भागलपुर के वार्ड पार्षद की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां वार्ड पार्षद का तालिबानी फरमान जारी होता है और उसके लोगों द्वारा उसे तुरंत में अमल किया जाता है। इसी क्रम में वार्ड पार्षद ने एक दलित युवक को बिजली के खंभे में बंधवा कर जमकर कर पिटाई करवाई है।
दरअसल, मामला भागलपुर के वार्ड 48 का है। जहां वार्ड पार्षद कुमारी कल्पना की हिटलर शाही देखी गई है। एक लाचार और बेबस दलित युवक को वहां की पार्षद, पार्षद पति एवं कुछ लोगों के द्वारा बुरी तरह से एक बिजली के पोल में रस्सी से बांध दिया जाता है और जमकर हरिजन कहकर संबोधित करते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही है और उसके साथ मारपीट भी किया जा रहा है। जिसको लेकर लाचार युवक कुन्नी तांती का 40 वर्षीय बेटा कमल तांती ने इशाकचक थाने में चार लोगों के साथ साथ दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस भी दर्ज कराया है।
बता दें कि, पीड़ित के बेटे ने वार्ड नंबर 48 की पार्षद कल्पना देवी, सिकंदर शर्मा, वीरेंद्र मंडल और मुकेश कुमार के अलावे अज्ञात 10 लोगों को नामजद बनाया गया है। मामला जानकर आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि यह मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं, कमल ताती की पत्नी गांव के ही किसी युवक से प्यार करती थी। कमल ताती को जब यह बात पता चली तो उसने इसका फैसला करने के लिए वार्ड पार्षद के पास पहुंच गए और वार्ड पार्षद कुमारी कल्पना के द्वारा निर्णय लिया गया कि जब कमल तांती के साथ इसकी पत्नी नहीं रहना चाहती है तो उसे छोड़कर वह अपने प्रेमी के साथ घर बसा ले परंतु उसका फरमान कुछ अलग ही जारी हुआ।
वार्ड पार्षद का कहना हुआ कि कमल तांती की पत्नी अपने प्रेमी के साथ उसी मकान के निचले कमरे में रहेगी। यह बात कमल ताती को नागवारा लगा और उसने इसका विरोध किया। यह विरोध करना उसे काफी भारी पड़ा और वार्ड पार्षद कुमारी कल्पना का फरमान जारी हुआ उसे पिटाई करने की और वार्ड पार्षद के लोगों ने उसे बिजली के पोल में बांधकर काफी गाली गलौज करते हुए हरिजन शब्द से संबोधित करते हुए उसके साथ मारपीट किया। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस दलित कमल ताती को कहां तक इंसाफ मिल पाता है या फिर वार्ड पार्षद की दबंगई इसी तरह लगातार जारी रहती है।