कौन होगा लोकसभा 24 के चुनाव में मधेपुरा का गोप, बीजेपी को मिले “रामचंद्र” वैतरणी कराएंगे पार...

PATNA : देश में जब जब लोकसभा का चुनाव आता है। तब तब मधेपुरा लोकसभा सीट की चर्चा जरुर होती है। क्योंकि यह सीट यादव का गढ़ माना जाता है। इस लोकसभा सीट से लगातार 1967 से लेकर अब तक हुए 15 चुनावों को देखा जाय तो हर बार यादव समाज से आने वाले नेता की जीत हुई है। इससे अनायास ही यह मुहावरा याद आ जाता है "रोम में पोप, मधेपुरा में गोप" इसका अर्थ है कि जिस तरह रोम में पोप की चलती है। उसी प्रकार मधेपुरा में गोप यानी यादव समाज की तूती बोलती है। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर फिर एक बार यह मुहावरा गूंजने लगा है। 

गौरतलब है कि इस सीट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, शरद यादव और पप्पू यादव जैसे दिग्गज नेता जीत कर लोकसभा जा चुके है। लेकिन इस सीट पर कभी भी बीजेपी को चुनाव जितने का मौका नहीं मिल सका। अब जब बीजेपी जदयू के साथ नहीं है। तब सवाल उठता है कि महागठबंधन के किसी उम्मीदवार को बीजेपी किसके बलबूते टक्कर देगी। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के ठीक 24 घंटे भीतर बीजेपी की यह ख्वाहिश भी पुरी होती दिख रही है। इस सीट पर रामचंद्र प्रसाद यादव के रूप में पार्टी को एक दमदार उमीदवार मिल गया है जो इस सीट के लिए सभी योग्यता को पुरी करता है। वह रोम पोप का और मधेपुरा गोप का के समीकरण में भी पुर्री तरह फिट बैठता है। क्योंकि रामचद्र यादव जाति से आते हैं और बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर के भाई है जो आये दिन अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। इस तरह मधेपुरा में बीजेपी के रामचंद्र महागठबंधन को अच्छी टक्कर दे सकते हैं। उन्होंने कहा भी है कि अगर पार्टी ने मौका दिया तो मधेपुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है। 

बताते चले कि 1967 में बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल, संयुक्ता सोशलिस्ट पार्टी, 1968 में बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल, स्वतंत्र (चुनाव द्वारा),1971 में चौधरी राजेंद्र प्रसाद यादव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, 1977 में बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल, भारतीय लोकदल, 1980 में चौधरी राजेंद्र प्रसाद यादव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (उर्स), 1984 चौधरी महाबीर प्रसाद यादव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,1989 चौधरी रामेंद्र कुमार यादव रवि, जनता दल, 1991 शरद यादव, जनता दल,1996 शरद यादव, जनता दल, 1998 लालू प्रसाद, राष्ट्रीय जनता दल,1999 शरद यादव, जनता दल (यूनाइटेड), 2004 लालू प्रसाद, राष्ट्रीय जनता दल, 2004 राजेश रंजन (पप्पू यादव), राष्ट्रीय जनता दल, (उपचुनाव लालू प्रसाद यादव के इस्तीफे के कारण), 2009 शरद यादव, जनता दल (यूनाइटेड)  2014 राजेश रंजन (पप्पू यादव), राष्ट्रीय जनता दल  2019 दिनेश चन्द्र यादव, जनता दल (यूनाइटेड) ने चुनाव में जीत हासिल किया।

हालाँकि यादव बहुल इलाका होने की वजह से केवल यादव उम्मीदार को ही राजनैतिक पार्टिया तरजीह देती हैं। इससे जाहिर है कि किसी उम्मीदवार की जीत में यादव के अलावा दूसरी जातियों का वोट भी अहम् रहा है। दुर्भाग्य से इस सीट से जीत के समीकरण पर दूसरी जातियों का जिक्र नहीं होता है। 

वंदना शर्मा की रिपोर्ट