21 सितंबर को आपके शहर में बैंक रहेगा खुला या बंद? जानें RBI की छुट्टियों की लिस्ट
आज का समय ऐसा हो गया है कि हमें ज्यादातर चीजों की घर बैठे जानकारी मिल जाती है। चाहे न्यूज से रिलेटेड हो या फिर काम से जुड़ा हो। हर चीज की जानकारी बैठे-बैठे मिल जाती है। वहीं, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शनिवार यानी की आज बैंक बंद रहेगा या नहीं। अब इसकी भी जानकारी घर से निकलने से पहले आपको मिल जाए तो आपके लिए सहुलियत होगी।
21 सितंबर 2024 शुनिवार को सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक सिर्फ केरल में बंद रहेंगे। यानी की बिहार या अन्य जगहों पर आज बैंक खुला रहेगा। हालांकि, ये सितंबर महीने का तीसरा शनिवार है और तीसरा शनिवार वर्किंग होता है।
बता दें कि केरल में आज 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। जबकि कल 22 सितंबर को रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे। हरियाणा में 23 सितंबर को हीरोज शहीदी दिवस के अवसर पर बैंक भी बंद रहेंगे।
वहीं, आरबीआई हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार
21 सितंबर (शनिवार)- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस; केरल में बैंक बंद रहेंगे।
22 सितंबर (रविवार)- सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर (सोमवार)- महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन; जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
28 सितंबर (चौथा शनिवार)- सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
29 सितंबर (रविवार)- सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।