पटना में फंदे से लटककर महिला ने की ख़ुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : पटना में आज एक विवाहिता के ख़ुदकुशी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। घटना पटनासिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर की बताई जा रही है। जहाँ दादा बड़ी जैन मंदिर के पास एक मकान में ज्योति नाम की विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
हालाँकि आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। मृतका के मायकेवालों को भी इस घटना की सूचना दे दी गयी है। वहीँ घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है। उधर महिला के ख़ुदकुशी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है की महिला के कमरा जब काफी देर तक नहीं खुला तो घरवालों ने उसके कमरे के अन्दर झाँक कर देखा। कमरे के अन्दर महिला का शव फंदे से लटका था। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।
पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट