महिला डॉक्टर रेप-मर्डर : बंगाल सरकार ने आरजी कर मेडिकल अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को किया निलंबित
DESK. पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को मंगलवार को निलंबित कर दिया। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने घोष को कथित वित्तीय अनियमितता के लिए एक दिन पहले गिरफ्तार किया था।
घोष को अस्पताल के सेमिनार हॉल में नौ अगस्त को महिला चिकित्सक का शव मिलने की घटना के 26 दिन बाद निलंबित कर दिया गया। चिकित्सक के साथ कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
एक आदेश में कहा गया है, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) संदीप घोष के खिलाफ जारी आपराधिक जांच के मद्देनजर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
घोष के अलावा, सीबीआई ने सोमवार को इसी मामले में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था। इनमें घोष का सुरक्षा गार्ड और अस्पताल को सामग्री की आपूर्ति करने वाले दो विक्रेता शामिल हैं।