रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल में मनाया गया विश्व किडनी दिवस, विशेषज्ञों ने व्यक्त किये अपने विचार

पटना. वर्ल्ड किडनी डे 2022 को मानते हुए रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल में एक सतत चिकित्सा शिक्षा का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. पंकज, डॉ. विजय शंकर एवं डॉ. जमशेद अनवर के द्वारा चिकित्सकों एवं मीडियाकर्मियों को किडनी की बीमारी के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर रुबन हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह, चेयरपर्सन डॉ. विभा सिंह, डॉ. एके सिंह, डॉ. गौरव, डॉ संतोष, डॉ. स्वेत कुमार एवं अन्य चिकित्सक एवं पराचिकित्सक उपस्थित रहें।
रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल किडनी की बीमारियों के इलाज के लिए एक जाना माना नाम है। यहाँ किडनी से संबंधित हर तरह के बीमारी की इलाज की सुविधाएं डायलिसिस, किडनी बाइओप्सी, किडनी ट्रांसप्लांटेशन आदि की सुविधा के साथ उपलब्ध हैं।
विश्व में किडनी मरीजों की संख्या काफी तेज रफ़्तार से बढ़ रही है। हर 10 में से एक व्यक्ति में कोई न कोई किडनी की बीमारी रहती है, जिससे वो अनभिज्ञ रहते हैं। किडनी की बीमारी को प्रारंभिक अवस्था में पहचान कर इससे बढंने से रोका जा सकता है एवं मरीजों को डायलिसिस व किडनी ट्रांसप्लांटेशन से बचाया जा सकता है, लेकि दुर्भाग्यवश ज्यादातार गरीब मरीज किडनी विशेषज्ञों के पास तभी जाते हैं, जब उनकी बीमारी काफी आगे बढ़ चुकी होती है।
इस वर्ष वर्ल्ड किडनी डे के थीम के अनुसार मरीजों एवं प्राइमरी केयर चिकित्सक को किडनी की बीमारियों की जानकारी देना अति आवश्यक है, अन्यथा इन मरीजों का समुचित इलाज करना निकट भविष्य में मुश्किल हो सकता है। सरकारी स्तर पर फिजीशियनए पीडीअट्रिशनए गाइनकालजिस्ट को समय समय पर सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) के माध्यम से किडनी की बीमारियों की जानकारी समय की मांग है। क्योंकि हमारे देश में किडनी रोग विशेषज्ञों की काफी कमी है एवं सारे मरीजों का इलाज उनके द्वारा करना काफी मुश्किल है।
किडनी की बीमारियों से बचने के कुछ गुरुमंत्र इस प्रकार हैं-
- मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप का समय पर उचित इलाज
- वजन को नियंत्रित करना
- बैलेंस डाइट लेना
- पानी की मात्रा न बहुत जयादा हो न बहुत कम
- नियमित रूप से व्यायाम करना
- दर्द की दवाओं का एवं अन्य नेफ्रोटॉक्सिक दवाओं का प्रयोग नहीं करना
- अगर परिवार के किसी एक सदस्य के किडनी की बिमारी है तो अन्य सदस्यों को इसकी बीमारी की संभावना अधिक होती है।
- धूम्रपान वर्जित करना
वर्ल्ड किडनी डे 2022 को मानते हुए रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल में एक सतत चिकित्सा शिक्षा का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. पंकज, डॉ. विजय शंकर एवं डॉ. जमशेद अनवर के द्वारा चिकित्सकों एवं मीडियाकर्मियों को किडनी की बीमारी के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर रुबन हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह, चेयरपर्सन डॉ. विभा सिंह, डॉ. एके सिंह, डॉ. गौरव, डॉ संतोष, डॉ. स्वेत कुमार एवं अन्य चिकित्सक एवं पराचिकित्सक उपस्थित रहें।
रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल किडनी की बीमारियों के इलाज के लिए एक जाना माना नाम है। यहाँ किडनी से संबंधित हर तरह के बीमारी की इलाज की सुविधाएं डायलिसिस, किडनी बाइओप्सी, किडनी ट्रांसप्लांटेशन आदि की सुविधा के साथ उपलब्ध हैं।