वाह रे बिहार पुलिस!, वर्दी पहनकर नोट डबल का झांसा देकर रुपया ठगी करने का दो होमगार्ड जवान का वीडियो वायरल,एसपी ने दिया जांच का निर्देश

वाह रे बिहार पुलिस!, वर्दी पहनकर नोट डबल का झांसा देकर रुपया ठगी करने का दो होमगार्ड जवान का वीडियो वायरल,एसपी ने दिया जांच का निर्देश

मोतिहारी- जिला में पुलिस वर्दी में दो जवान के नोट डबल करने का झांसा देकर ठगी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वाइरल वीडियो  क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।सोशल मीडिया पर लोग कहते यह नही थक रहे कि वाह रे बिहार पुलिस ,जिसके जिम्मे लोगो के सुरक्षा की कमान वही कर रहे भोली भाली जनता से कर रहे ठगी का कारोबार ।सोशल मीडिया जो वीडियो वायरल हो रहा है वह देखकर सभी लोग दंग है।

जहां पुलिस चोर उच्चकों को खदेड़ती है।लेकिन यहा उल्टा ही  ठगी के शिकार युवक खदेड़ते रहे और होमगार्ड के जवान ढाई लाख ठगी कर भागते रहे ।वाइरल वीडियो हरसिद्धि थाना के मुरारपुर बागहूत के पास की बतायी जा रही है।वाइरल वीडियो  क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।इसके पूर्व में भी अरेराज थाना पुलिस ने एक होमगार्ड के जवान को वर्दी पहनकर नोट डबल करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था । न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

मोतिहारी में सोशल मीडिया पर दो होमगार्ड जवान के पुलिस बर्दी में बेतिया जिला के युवक से नोट डबल करने के नाम पर ठगी कर भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हो रहा है।वाइरल वीडियो में ठगी के शिकार युवक खदेड़ कर होमगार्ड के दोनों जवान को भागने के दौरान पकड़कर अपना रुपया का मांग कर रहा है ।

होमगार्ड के जवान को पीड़ित युवक रोककर अपना असली रुपया ढाई लाख देने के लिए दबाव बनाते दिख रहे है।वहीं पुलिस वर्दी और युवक के साथ हो हल्ला देखकर कुछ ग्रामीण इक्कठा हुए दिख रहे है।वही  वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि दोनों होमगार्ड जवान हरसिद्धि  थाना क्षेत्र के मुरारपुर बागहूत के आसपास के गांव के होने के कारण ग्रामीण उन्हें युवकों से छुड़ाकर भागा दिए।

पीड़ित युवक होमगार्ड जवान द्वारा एक अटैची में दिए गए 5 लाख के कागज के बंडल को दिखा रहे है ।वाइरल वीडियो का न्यूज़4नेशन पुष्टि नही करता है।लेकिन क्षेत्र में वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

पुलिस वर्दी में नोट डबल करने के नाम पर ठगी करने के दो होमगार्ड जवान के वीडियो वायरल होने पर मोतिहारी एसपी ने यातायात डीएसपी को जांच का निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks