पटना में करंट लगने से युवक की हुुई मौत, बचाने गए दो लोग हुए जख्मी, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

PATNA: पटना सिटी में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं युवक को बचाने के लिए गए दो लोगों को भी करंट का झटका लगा है। जो इस घटना में जख्मी हो गए हैं। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल भी काटा है।

दरअसल, पूरा मामला अगमकुआं थाना के नंदलाल छपरा के पास का है। जहां करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी है। वहीं बचाने की चेष्टा में दो लोग झटका लगने से मामूली तौर पर जख्मी हुए है। युवक की मौत से नाराज लोगो ने कुछ देर के लिए एनएच को जाम कर हंगामा किया। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करने की आश्वासन देते हुए परिजनों को समझाने की कोशिश की है। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अगमकुंआ व रामकृष्ण नगर थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटाया। अगमकुंआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मिथिलेश कुमार पासवान है। जो निगम में श्रमिक है। जख्मी मे बीकू मांझी और अजय मांझी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया गया है। जख्मी का उपचार पीएमसीएच मे चल रहा है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

पटना से रजनीश की रिपोर्ट