सुबह सुबह सीवान में एनकाउंटर,गोलीकांड का मास्टरमाइंड धर्मेंद्र का एनकाउंटर, पुलिस फायरिंग में लगी गोली
हत्या कांड का आरोपी धर्मेंद्र राय पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी ..

बिहार के सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब हत्या कांड का आरोपी धर्मेंद्र राय पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे मौके पर दबोच लिया गया।घटना मातानपुरा गांव स्थित आरोपी के घर के पास बाबा मोड़ की है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने जानकारी दी कि पुलिस टीम आरोपी धर्मेंद्र राय को गिरफ्तार करने गई थी।जैसे ही पुलिस बाबा मोड़ के पास पहुंची, धर्मेंद्र राय ने खुद को घिरा देख ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी गोली चलाई।
मुठभेड़ में धर्मेंद्र राय के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे काबू में कर लिया।गोली लगते ही उसे पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धर्मेंद्र राय पर हाल ही में हुए एक हत्या कांड में शामिल होने का आरोप है।उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह इलाके में अपराध की कई घटनाओं में सक्रिय था और लगातार ठिकाना बदलकर छिपता फिर रहा था।
सुबह-सुबह अचानक हुई गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण दहशत में घरों में दुबक गए। कुछ देर तक पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।फिलहाल पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है और आरोपी से जुड़े अन्य नेटवर्क की जांच में जुटी है।