डीएवी पब्लिक स्कूल, वाल्मी के छात्रों ने क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मारी बाज़ी, 151 पदक जीते

Bihar News: डीएवी पब्लिक स्कूल, वाल्मी (फुलवारी शरीफ) में 30 अगस्त को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ज्योति सिंह ने क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों ने कुल 151 पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें 58 स्वर्ण, 80 रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं। ये उपलब्धि ट्रैक एंड फील्ड, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कराटे, मुक्केबाज़ी और शतरंज जैसे विविध खेलों में अर्जित की गई। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सी. बी. शर्मा एवं आनंद मोहन के कुशल मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने पूरे समर्पण और अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया और सफलता हासिल की।
समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्या ज्योति सिंह ने छात्रों के अद्भुत साहस, लगन और मेहनत की सराहना की। उन्होंने बच्चों को न केवल खेलों में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी छात्र उत्साहपूर्वक शामिल हुए। यह अवसर न केवल सम्मान का था, बल्कि आगामी प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना।
धीरेंद्र की रिपोर्ट