किराए के मकान से बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश बरामद , परिजनों ने दूसरी महिला पर जताया शक

Bihar Crime: एक किराए के मकान में उस वक्त सनसनी मच गई जब बंद कमरे से तेज बदबू आने लगी।पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर से बुजुर्ग की लाश बरामद हुई।

किराए के मकान से बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश बरामद , परिजनों ने
किराए के मकान से बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश बरामद- फोटो : reporter

Bhojpur:जिले के टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ स्थित एक किराए के मकान में उस वक्त सनसनी मच गई जब बंद कमरे से तेज बदबू आने लगी। मकान मालिक और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर से 60 वर्षीय विष्णु सोनार की लाश बरामद हुई।

शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो पाई थी। अगले दिन परिजनों ने मृतक को पहचाना। विष्णु सोनार, अबरपुल कबीरगंज वार्ड संख्या-30 के स्व. रामजी प्रसाद के बेटे थे। वह फेरी लगाकर नग बेचने का काम करते थे।

छोटे भाई रवि शंकर कुमार ने बताया कि वर्ष 2016 में घर का बंटवारा होने के बाद विष्णु घर छोड़कर अलग रहने लगे थे। इसके बाद उन्होंने पत्नी और बेटे को छोड़कर किसी अन्य महिला के साथ रहना शुरू कर दिया।

रवि शंकर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाई की मौत संदेहास्पद है। उन्होंने दावा किया कि जिस महिला के साथ विष्णु रह रहे थे, उसी की करतूत से उनकी मौत हुई हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हर पहलू की छानबीन कर रही है।

रवि शंकर ने बताया कि उन्होंने अपने भाई को 25 अगस्त की रात आठ बजे बिजली रोड पर देखा था। अगले ही दिन अखबार में छपी खबर से उन्हें लाश मिलने की जानकारी हुई।

विष्णु सोनार की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी वंदना देवी करीब नौ साल से अपने बेटे विवेक कुमार के साथ पटना (दानापुर तकिया) में मायके में रह रही थीं। विवेक बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करता है।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसे अंतिम संस्कार के लिए घर ले जाया गया।

रिपोर्ट- आशीष कुमार