BIHAR NEWS : हेडफोन लगाकर रेल ट्रैक पार करना युवक को पड़ा महंगा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

BHAGALPUR : भागलपुर के नाथनगर रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है की युवक अपने कान में हेड फ़ोन लगाकर नाथनगर प्लेटफार्म नंबर एक से जा रहा था। इसी बीच भागलपुर मुजफ्फरपुर इंटरसिटी ट्रैन आ गई। ट्रैन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 


जानकारी के मुताबिक एक नंबर प्लेटफार्म को युवक पर कर रहा था। इसी दौरान मुजफ्फरपुर- भागलपुर इंटरसिटी आ रही थी। ट्रेन ड्राईवर ने हॉर्न का आवाज लगाया। लेकिन युवक के कान में हेडफोन लगा हुआ था। जिससे उसे आवाज सुनाई नहीं दिया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेल पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया  है। हालाँकि मृतक की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी हुई है।

जिले के दीपनगर थाना इलाके के तुंगी हॉल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक नगर थाना क्षेत्र के झींगनगर निवासी अर्जुन केवट का 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना केवट है। परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी के लिए राजगीर जा रहा था। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गया।

रेल थानाध्यक्ष द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर उन लोगों ने अस्पताल आकर शव की पहचान की। युवक मेहनत मजदूरी कर घर का कामकाज चलाया जाता था । शनिवार को वह मजदूरी के लिए राजगीर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान पैर फिसलने से ट्रेन की चपेट में आ गया। बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द के साथ नालंदा से राज की रिपोर्ट