औरंगाबाद में पीपल का पेड़ गिरने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
AURANGABAD : औरंगाबाद में पीपल के पेड़ गिरने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमर बिगहा गांव की है। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की आज एक युवक को उस वक्त पेड़ के नीचे बैठना महंगा पड़ गया। जब तेज हवा के कारण पेड़ की डाली टूट कर गिर गया। जिसके चपेट में वह युवक आ गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमर बिगहा गांव की है। मृतक की पहचान 34 वर्षीय पिंटू यादव के रूप में किया गया है। परिजनों ने बताया की अधिक लू होने के कारण युवक एक पेड़ के नीचे चला गया और तेज हवा के कारण पेड़ की डाली टूट गई। जिसके चपेट में युवक आ गया था। जिसे ग्रामीणों की सहयोग से उसे औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल लाया गया। जहा डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर युवक के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया और परिजन दहाड़ मार कर रो पड़े। हालाँकि युवक की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस आकस्मिक घटना को लेकर मुआवजे की मांग किया है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट