किशनगंज में कांग्रेस सांसद को युवाओं ने दिखाए काले झंडे, क्षेत्र से गायब रहने का लगाया आरोप
![](https://res.cloudinary.com/news4nation8/image/upload/w_770,h_433q_auto/v1664966202/news/cover/Oct2022/n4n521891c3-19c3-45e3-a539-09cad235a1c8.jpg&format=jpg&quality=60)
KISHANGANJ : किशनगंज में आज कांग्रेस सांसद को युवाओं ने काला झंडा दिखकर विरोध जताया। मामला किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के भाटाबाड़ी पंचायत का है। जहाँ क्षेत्र दौरे के दौरान किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद भाटाबारी होते हुए कई पंचायतों का दौरा कर रहे थे।
लेकिन सांसद को रास्ते मे ही युवाओं की नाराजगी और विरोध का सामना करना करना पड़ा। सांसद को युवाओं ने काला झंडा दिखा कर वापस होने पर मजबूर कर दिया। हालांकि नाराजगी का पूरा वजह क्या है। यह बात पूरी तरह खुलकर सामने नही आई है।
लेकिन लोगों का मानना है कि सांसद चुनाव जीतने के बाद गायब हो जाते है। लेकिन जैसे ही चुनाव करीब आता है फिर लोगों के बीच आना जाना चालू कर देते है। इससे इलाके ले लोगों के बीच काफी नाराजगी है।
किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट
Editor's Picks