अलीगढ़ में युवक की जमकर पिटाई, इलाज के दौरान मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया NH-91 को जाम

अलीगढ़. थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बापूधाम के रहने वाले 22 वर्षीय युवक की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. पिटाई की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बीच उपचार के दौरान युवकी की मौत हो गयी है. वहीं घटना से गुस्साये परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के सामने शव रखकर एनएच-91को जाम कर दिया है.

वहीं एनएच जाम होने की वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई. वहीं इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद पुलिस भीड़ को समझाकर जाम खुलवाया है. वहीं पुलिस शब को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है.

 बताया जा रहा है कि बदमाश ने बापूधाम के एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बीच युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली-कानपुर हाईवे को जाम कर दिया. इसकी सूचना पर पहुंची पिलस ने भीड़ को समझाकर जाम खुलवाया है.