Bihar Teacher Transfer : 50 हजार 293 शिक्षकों को एक ही आधार पर चाहिए ट्रांसफर, शिक्षा विभाग ने जारी किया आंकड़ा, अब तक मिले इतने आवेदन

Bihar Teacher Transfer : शिक्षा विभाग ने तबादले के लिए शिक्षकों के द्वारा किए गए आवेदन का आंकड़ा जारी किया है। इस आंकड़े में विभाग ने बताया है कि इस आधार पर कितने शिक्षकों ने आवेदन किया है।

Bihar Teacher Transfer
Teacher Transfer applications - फोटो : Reporter

Bihar Teacher Transfer :  बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरु है। आवेदन देने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर हैं। इसी बीच विभाग के द्वारा एक आंकड़ा जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि अब तक कितने शिक्षकों ने ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए आवेदन किया है। अब तक ट्रांसफर के लिए आवेदन 60 हजार 205 आदेवन विभाग को मिला है। जिसमें से सबसे ज्यादा आवेदन आवास से दूर के लिए शिक्षकों ने आवेदन दिया है।

अब तक 60,205 आवेदन मिले

वरीयता क्रम के आधार पर शिक्षक स्थानांतरण अनुरोध करने वालों में असाध्य रोग (विभिन्न प्रकार के कैंसर) के 271, गंभीर बीमारी के 790, विशेष रूप से सक्षम के आधार पर स्व-नियुक्त के 2,454 ऑटिज्म/मानसिक रूप से सक्षम के  481, विधवा और तलाकशुदा शिक्षक के 416, पति/पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर 5,500 और वांछित स्थान से वर्तमान पोस्टिंग की दूरी के आधार पर आवेदन करने वाले 50,293 हैं। इस प्रकार कुल 60 हजार 205 आवेदन ट्रांसफर के लिए आए हैं। 

पिछली बार 2 लाख ने किया था आवेदन 

शिक्षा विभाग ने 7 से 22 नवंबर के बीच आवेदन लिए जाने का ऐलान किया था. लेकिन प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह मामला कोर्ट में चला गया और 21 नवंबर को तबादले का नया आदेश जारी हुआ. इसके तहत ट्रांसफर के लिए 15 दिसंबर तक ऑनलाइन मोड में ई-शिक्षा कोष पर अप्लाई लिया जा रहा है.  इसके पहले 7 से 22 नवंबर लिए गये आवेदनों के दौरान करीब 2 लाख शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था. हालाँकि मामला हाईकोर्ट में चले जाने के बाद बिहार सरकार ने ट्रांसफर को स्थगित कर दिया था. अब नए सिरे से आवेदन लिए जा रहे हैं जिसमें पहले एक सप्ताह के दौरान 60 हजार 205 शिक्षकों ने विभिन्न आधार पर ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है. 

ट्रांसफर के लिए कौन कर सकते हैं आवेदन

सीएम नीतीश ने पहले ही ऐलान किया है कि नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहें हैं, वहीं काम करेंगे. नई जगह पोस्टिंग नहीं दी जाएगी. वहीं वैसे शिक्षक जो लंबे समय से अपने परिवार से दूर हैं या उनका स्वास्थ्य सही नहीं है. जिनके गांव घर किसी दूसरे जिले अनुमंडल में है, माता-पिता बच्चे या कोई अन्य सदस्य भी बीमारी से ग्रसित हैं.  अगर किसी शिक्षक के पति या पत्नी भी सरकारी सेवा में हैं और वह किसी अन्य जिले में पोस्टेड हैं तो  इन मापदन्डों के तहत आने वाले शिक्षक ट्रांसफर के लिए 15 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।

Editor's Picks