विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को करारा झटका! कुशवाहा समाज के कई दिग्गज नेताओं ने छोड़ा भगवा, थामा राजद का दामन
Bihar Politics:भाजपा को उस समय जोरदार झटका लगा जब उसके कई दिग्गज नेता और समर्थक राजद की सदस्यता ग्रहण कर लिए।...

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदल का सिलसिला शुरु हो चुका है। बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। भाजपा को उस समय जोरदार झटका लगा जब उसके कई दिग्गज नेता और समर्थक सोमवार को राजद की सदस्यता ग्रहण कर लिए। भाजपा नेता वीरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, प्रेमचंद कुशवाहा, रवीन्द्र प्रसाद कुशवाहा, जयराम प्रसाद, दरोगा राम, ललन प्रसाद सहित अन्य नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ एक साथ भाजपा को अलविदा कह दिया और लालटेन थाम ली।
राजद प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इन नेताओं का स्वागत राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय और प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने किया। मौके पर प्रदेश कार्यालय गगनभेदी नारों से गूंज उठा—“लालू-तेजस्वी जिंदाबाद, सामाजिक न्याय जिंदाबाद।”
कुमर राय ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की सामाजिक न्याय की विचारधारा और तेजस्वी यादव की नौकरी, शिक्षा और रोजगार देने की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा छोड़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने दावा किया कि सैकड़ों भाजपा नेता और शिक्षक अब राजद का हिस्सा बन चुके हैं और आने वाले दिनों में यह सिलसिला और तेज होगा।
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि भाजपा से एक साथ इतने नेताओं का जाना पार्टी संगठन के लिए गहरा झटका है। खासकर कुशवाहा समाज में पकड़ बनाए रखने की भाजपा की कोशिश को यह कदम बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं, राजद इस सदस्यता अभियान को अपनी ताकत बढ़ाने और सामाजिक समीकरण साधने का अहम हथियार बना रहा है।
राजद नेताओं का कहना है कि “जनता महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षकों की अनदेखी से त्रस्त है। तेजस्वी यादव ही अब उम्मीद की किरण हैं।” वहीं, भाजपा खेमे में इस घटनाक्रम से बेचैनी साफ झलक रही है।