Bihar land survey: एक्शन में KK पाठक, बेतिया राज की जमीन पर कब्जा जमाए लोगों की अब खैर नहीं...प्लान तैयार
Bihar land survey: बिहार में भूमि सर्वे का काम चल रहा है. न सिर्फ निजी जमीन बल्कि सरकारी जमीन का भी सर्वेक्षण होगा. इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से कार्य किया जा रहा है. बेतिया राज की सारी संपत्ति सरकार के अधीन है. हजारो एकज जमीन बेतिया राज के पास है. अधिकांश पर अतिक्रमण है, अवैध कब्जा है. राजस्व पर्षद बेतिया राज की जमीन की देखरेख करती है. वर्तमान में कड़क आईएएस अधिकारी केके पाठक राजस्व पर्षद के अध्यक्ष का जिम्मा संभाल रहे हैं. ऐसे में कुछ न कुछ नया तो होना ही है. बेतिया राज की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने, सर्वेक्षण कराने को लेकर कोशिश शुरू हो गई है.
राजस्व पर्षद के अध्यक्ष ने 28 अगस्त को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को पत्र लिखा था. जिसमें कहा गया है कि बेतिया राज की समस्त भूमि बिहार एवं उत्तर प्रदेश में है. जमीन का समुचित प्रबंधन, सर्वेक्षण, अतिक्रमण मुक्ति का कार्य, बेतिया राज से संबंधित विभिन्न न्यायालयों में दायर केस में सरकार का पक्ष रखना का कार्य करने के लिए राजस्व सेवा के पांच अधिकारियों की जरूरत है. ऐसे में राजस्व सेवा के 5 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करें. राजस्व पर्षद के इस डिमांड के बाद पांच अधिकारियों को भेजा गया है.
ये अधिकारी हैं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी संजीव कुमार राय, बद्री प्रसाद गुप्ता, सुबोध कुमार, निशिकांत, अमित कुमार. यह सभी अधिकारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के रूप में विभिन्न जिलों में तैनात थे. जिन्हें राजस्व पर्षद में भेजा गया है. इन सभी अधिकारियों को बिहार राज्य के अंदर प्रतिनियुक्त की जायेगी. यदि इन्हें बिहार से बाहर तैनात किया जाना हो तो सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन के बाद राज्य के बाहर प्रतिनियुक्ति की कार्रवाई की जाएगी.