UP NEWS: लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला टेकऑफ से पहले आई तकनीकी खराबी, डिंपल यादव भी फ्लाइट में थी सवार
लखनऊ: चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शनिवार को इंडिगो की फ्लाइट में बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली जाने वाली फ्लाइट संख्या 6E-2111 में तकनीकी दिक्कत आने के कारण टेकऑफ से ठीक पहले इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस विमान में समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव सहित 151 यात्री सवार थे।
रनवे पर रुकी फ्लाइट
जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट सुबह 11 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी। रनवे पर स्पीड पकड़ते समय अचानक असामान्य आवाज सुनाई दी और विमान को पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिला। ऐसे में फ्लाइट हवा में नहीं उठ सकी। कैप्टन ने तुरंत एटीसी को अलर्ट किया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रनवे के अंतिम छोर से पहले ही रोक दिया।
यात्रियों में दहशत, लेकिन सभी सुरक्षित
अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी के चेहरों पर डर साफ झलक रहा था। कई यात्रियों ने कहा कि ईश्वर ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, पायलट की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई की वजह से हादसा टल गया।
दूसरी फ्लाइट से भेजे गए यात्री
फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। इसके बाद उन्हें दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य हो गई है।