UP NEWS: यूपी पुलिस भर्ती में मेडिकल घोटाला, पैसों की डील करने वाले डॉक्टर और उसकी पत्नी समेत 4 गिरफ्तार
मथुरा: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती के मेडिकल को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। मथुरा पुलिस ने सरकारी अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर, उसकी पत्नी, एक फार्मासिस्ट और ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग पुलिस भर्ती के लिए आए अभ्यर्थियों को मेडिकल के नाम पर डरा-धमका कर उनसे मोटी रकम वसूलते थे।
सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल, बोर्ड की भूमिका संदिग्ध
इस गिरोह की गिरफ्तारी के बाद भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इतने लंबे समय से चल रही इस वसूली की भनक मेडिकल बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. वंदना अग्रवाल को नहीं थी? क्या मेडिकल प्रक्रिया में शामिल अन्य डॉक्टरों की भी जांच नहीं होनी चाहिए?
सीएमओ आलोक वर्मा की भूमिका पर भी शक
मामले में मथुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) आलोक वर्मा की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। जब अन्य जिलों में 100 से अधिक अभ्यर्थियों पर दो पैनल बनाए गए थे, तो मथुरा में लगभग 200 अभ्यर्थियों के बावजूद केवल एक ही पैनल क्यों कार्य कर रहा था? अब यह भी सवाल उठने लगा है कि कितने अभ्यर्थियों के मेडिकल फर्जी तरीके से पास कराए गए?
अभ्यर्थियों से एक लाख तक वसूली, फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
सूत्रों के अनुसार, प्रत्येक अभ्यर्थी से 65 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक की वसूली की जा रही थी। जब पुलिस गिरोह को पकड़ने पहुंची तो डॉक्टर की पत्नी शिवानी ने कागजात जलाने की कोशिश की, लेकिन फोरेंसिक टीम ने कई अहम सबूत इकट्ठा कर लिए हैं।
एक ही पैनल से चल रहा था गोरखधंधा
मेडिकल जांच के लिए अलग-अलग पैनल बनाए जाने चाहिए थे, लेकिन पूरे मामले में सिर्फ एक डॉक्टर के पैनल को सक्रिय रखा गया। यह डॉक्टर फार्मासिस्ट मथुरेस और अपनी पत्नी के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को अपने निजी अस्पताल बुलाता था और वहीं दबाव बनाकर पैसे ऐंठे जाते थे।
सीएमओ और वंदना अग्रवाल का पल्ला झाड़ना
सीएमओ आलोक वर्मा ने इस पूरे मामले से खुद को अलग बताते हुए कहा कि यह सब पुलिस की नाक के नीचे हो रहा था और उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। वहीं मेडिकल पैनल की अध्यक्ष डॉक्टर वंदना अग्रवाल कैमरे के सामने आने से बचती रहीं। सूत्रों की मानें तो वंदना अग्रवाल ने यहां तक कहा कि “जब तक रोज एक लाख की वसूली न हो, तब तक इस पैनल में शामिल होने का फायदा ही क्या।”