Varanasi Rajendar Gupta Murder Case: मां का बाप का सबका बदला लिया विशाल उर्फ विक्की, काशी में हुई 5 हत्याओं के खुलासा

Varanasi Rajendar Gupta Murder Case: मां का बाप का सबका बदला लिया विशाल उर्फ विक्की, काशी में हुई 5 हत्याओं के खुलासा

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चाचा समेत पांच हत्याओं को अंजाम देने वाला भतीजा विशाल गुप्ता उर्फ विक्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पांच हत्याओं से वाराणसी दहल उठा था हर तरफ खौफ का माहौल था हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद डीपी काशी गौरव बांसवा ने बताया कि वारदात के बाद विकी कभी भिखारी तो कभी साधु के भेष में अलग-अलग शहरों में घूमता रहा उसे पर एक लाख का इनाम था आरोपी ने हत्या करने की असल वजह भी बताई है।


कई महीने की लंबी मशक्कत के बाद पांच लोगों की हत्या का आरोपी एक लाख का इनमिया विक्की अपने भाई जुगनू के साथ पकड़ा गया है पिछले साल 2024 में हुआ यह हत्याकांड पूरे देश में चर्चा का विषय रहा था पुलिस 1 साल से हत्या आरोपी की तलाश कर रही थी हत्या की आरोपी पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था आरोपी विशाल पर अपने चाचा, चाची और तीन बच्चों की हत्या का आरोप है पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि अपने दादा और पिता की हत्या का बदला लेने के लिए विक्की ने हत्याकांड को अंजाम दिया साजिश में उसका भाई जुगनू भी शामिल था।


वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदायिनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की पत्नी नीतू बेटी गौरंगी और बेटों का शव 5 नवंबर 2024 की सुबह उनके घर में मिला था। पांचो की गोली मारकर हत्या की गई थी राजेंद्र का शो रोहनिया थाना क्षेत्र के मीरपुर रामपुर स्थित उसकी निर्माणधीन मकान में मिला था राजेंद्र की भी गोली मारकर हत्या की गई थी पड़ताल के बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात की और इस नतीजे पर पहुंची कि अपने मां-बाप की हत्या का बदला लेने के लिए ही विक्की ने पूरे परिवार को खत्म कर डाला था। 


आरोपी विकी के मां-बाप की हत्या का आरोप राजेंद्र प्रसाद 2 साल तक कानूनी सलाह लेने के बाद बिहार से पिस्तौल खरीद कर विक्की ने पूरी वारदात को अंजाम दिया इस घटना से पूरा वाराणसी दहल उठा था वारदात के बाद आरोपी विक्की लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा इस बीच में सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम और मेल के जरिए विक्की से उसका भाई जुगनू संपर्क में था और फरारी काटने में उसकी पैसों से भी मदद भी कर रहा था कई मीना की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस टीम को सफलता मिली पुलिस कमिश्नर ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपए के नाम से सम्मानित किया।

Editor's Picks