UP CRIME -एक बाइक पर चार दोस्त, चारों की हुई मौत, यूपी में काली पूूजा मेला देखकर आने के दौरान हुआ हादसा, गांव में पसरा मातम

UP CRIME -एक बाइक पर चार दोस्त, चारों की हुई मौत, यूपी में काली पूूजा मेला देखकर आने के दौरान हुआ हादसा, गांव में पसरा मातम

DESK - एक  बाइक पर चार की सवारी करना जानलेवा साबित हुआ और सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादस यूपी के बुलंदशहर में हुआ है। जहां चारों दोस्त एक ही गांव के रहनेवाले थे। उनकी मौत की खबर सुनते  ही गांव में मातम पसर गया।  पुलिस जांच में जुटी है। चारों मृतकों का नाम विकास, सुनील, यश शर्मा और रवि बताया गया है। 

बताया गया कि बुलंदशहर के डिबाई के गांव दौलतपुर खुर्द से काली मेला देखने के लिए शनिवार चारों दोस्त  एक बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ के क्षेरत क्षेत्र में काली मेला देखने गए थे। मेला देखकर लौटने के दौरान जवां थाना इलाके के छेरत स्थित गेस्ट हाउस के पास ट्रैक्टर ट्राली से उनकी बाइक भिड़ गई। 

हादसे में मौके पर ही चारों की मौत हो गई। अलीगढ़ पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चारों युवकों की मौत से गांव में मातम पसर गया। चारों दोस्त 19 साल से लेकर 22 साल तक के उम्र के हैं। दौलतपुर गांव में कोहराम मचा है। गांव में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। युवकों के घर ग्रामीणों और रिश्तेदारों की भीड़ लगी हुई है।



Editor's Picks