UP NEWS: एसपी जौनपुर ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाया विशेष अभियान

UP NEWS: एसपी जौनपुर ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाया विशेष अभियान

UP NEWS: जौनपुर के जफराबाद में एसपी ने कहा अपने ऊपर या किसी अन्य महिला के उपर होने वाले अत्याचार व प्रताड़ना को ततकल सरकार द्वारा जारी ननम्बरों पर दें।मातृ शक्ति के सहयोग के बगैर समाज में कोई सम्पूर्ण विकास नही कर सकता।यह बातें बुधवार को क्षेत्र के नाथुपुर गांव के पंचायत भवन पर आयोजित मिशन शक्ति के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कही।


उन्होंने मौजूद महिलाओं से कहा कि शासन द्वारा महिलाओं के लिए कई हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गए हैं।इन नम्बरो पर उनका नाम पता बिना उनकी इच्छा के सार्वजनिक नही होता है।महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या हो जुस्क8 तत्काल शिकायत करे।पुलिस तुरंत कार्यवाही करेगी।कार्यक्रम में सीओ प्रतिमा वर्मा ने महिलाओं को सरकार द्वारा जारी नम्बरों 1090,1076,112,102,108 व सहित अन्य क बारे में विस्तृत ढंग से बताया। उनके मिंलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया।


कार्यक्रम में कम्पोजिट विदयालय नाथुपुर की छत्राओ ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में अपने बिचर व्यक्त किया।कार्यक्रम मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम में एसपी सिटी अरविन्द वर्मा तथा एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह,थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव आदि भी मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती सुचिता सिंह तथा संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने किया।इस मौके चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय,विनय कुमार सिंह,रत्नेश सोनकर तथा विद्यालय का स्टॉप व अन्य सम्भ्रात लोग तथा गांव की ममहिलाएं व बालिकायें मौजूद रही।

Editor's Picks