बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Aurangabad Crime News - पांच रुपया बकाया मांगने पर शख्स ने दुकानदार को चाक़ू मारकर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

Aurangabad Crime News - औरंगाबाद जिले के रिसिअप में ₹5 बकाया रहने के कारण हुए विवाद में दुकानदार ने चाकू से मार कर घायल दिया ।

बकाया मांगना पड़ा महंगा
बकाया मांगना पड़ा महंगा - फोटो : दीनानाथ मौआर

Aurangabad Crime News -  जिले के रिसिअप में ₹5 बकाया रहने के कारण चाकू से मार कर घायल करने का मामला आज प्रकाश में आया है। घटना रिसियप थाना क्षेत्र के रिसियप बाज़ार की है। इस घटना में विजय पासवान के 20 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार जख्मी हो गया है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने रिसीयप थाना को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच घायल को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जहां डॉक्टर प्रवीण अग्रवाल ने स्थिति को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल सुधीर कुमार का छोटा भाई चंदन कुमार का गांव के ही दुकानदार  उपेंद्र पासवान का उस पर 5 रुपया बकाया था, जिसको लेकर उपेंद्र पासवान और चंदन कुमार के बीच वाद विवाद बढ़ गया। जिसको लेकर पास में खड़े सुधीर कुमार छुड़ाने लगा। इस बीच दुकानदार उपेंद्र पासवान ने चाकू से सुधीर कुमार के पीठ पर जोरदार वार कर दिया। 

घटना के संबंध में टेलीफोनिक बात चीत के दौरान रिसियप थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि हमे भी सूचना मिली थी की दुकानदार द्वारा ₹5 बकाया रहने के कारण चाकू से मारकर एक ग्राहक को घायल कर दिया गया है। जिसको लेकर मौके पर पहुच जानकारी लिया गया है। फिलहाल घायल के परिजनों द्वारा थाना में अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के उपरांत पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks