Bihar News: भागलपुर जिले के गोपालपुर प्रखंड में जीआर राशि में गड़बड़ी और वितरण में अनियमितता के आरोप लगाते हुए सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने गोपालपुर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में पीड़ितों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम एक आवेदन दिया।
आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अंचल कर्मचारियों ने मिलकर जीआर राशि का दुरुपयोग किया है। कई परिवारों को राशि नहीं मिली है, जबकि कुछ परिवारों को एक से अधिक सदस्यों के नाम पर राशि दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि फसल क्षतिपूर्ति के वितरण में भी अनियमितता बरती गई है।
बीडीओ गोपालपुर ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। हालांकि, प्रदर्शनकारी आश्वस्त नहीं हुए और उन्होंने अंचलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रभाकर कुंवर, बाल्मीकि कुंवर, पंकज सिंह, तिनटंगा करारी के मुखिया नगीना पासवान, किरण कुमार, हरिनंदन ठाकुर प्रदर्शन में शामिल रहे.
रिपोर्ट- बालमुकुंद शर्मा