बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: भागलपुर में उद्घाटन के बाद भी करोड़ों की योजनाएं अधर में, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का मरीजों को नहीं मिल रहा लाभ

Bihar News: भागलपुर में उद्घाटन के बाद भी करोड़ों की योजनाएं अधर में, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का मरीजों को नहीं मिल रहा लाभ

भागलपुर  में हाल ही में सदर हॉस्पिटल में BMSICL के द्वारा मॉडल हॉस्पिटल का निर्माण कार्य कराया गया. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन 6 सितंबर 2023 को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा द्वारा किया गया था. इस अस्पताल में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी के लिए ओपीडी शुरू की गई थी. लेकिन अभी तक मरीजों के लिए दवा वितरण, पैथोलॉजी और अन्य आवश्यक जांचें शुरू नहीं हुई हैं.

 इसके अलावा, हृदय रोगियों के लिए आवश्यक कैथलैब, डायलिसिस सेंटर, इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर, सीटी स्कैन और एमआरआइ जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. अस्पताल में कुल 92 प्रकार के उपकरण लगने हैं, जिनमें से केवल 27-28 मशीनें ही इंस्टॉल की गई हैं। इस स्थिति से स्पष्ट है कि मरीज अस्पताल का पूर्ण लाभ उठाने से वंचित हैं.

मॉडल अस्पताल का उद्घाटन भी 6 सितंबर 2023 को हुआ था और इसकी लागत लगभग 22 करोड़ 87 लाख रुपये है. लेकिन 16 अक्टूबर तक यहां मरीजों का इलाज शुरू नहीं हो पाया है. निर्माण एजेंसी ने अभी तक नए अस्पताल परिसर को सदर अस्पताल को हैंडओवर नहीं किया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द ही हैंडओवर प्रक्रिया को लेकर निर्देश दिए जाने की उम्मीद है

भागलपुर में उद्घाटन होने के बावजूद आम जनता को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

भागलपुर से बालमुकुंद शर्मा की रिपोर्ट

Editor's Picks