Girlfriend Caught With Boyfriend : पति के रेप केस में जेल जाने के बाद आशिक के साथ पकड़ी गयी पत्नी, परिजनों ने प्रेमी को बनाया बंधक, जमकर हुआ बवाल

Girlfriend Caught With Boyfriend : भागलपुर में पति के रेप केस में जेल जाने के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया। जिसके बाद परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड लिया...पढ़िए आगे

परिजनों ने प्रेमी जोड़े को बनाया बंधक
पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : भागलपुर में मेला देखने जा रहे युवक को बंधक बना लिया गया। प्रेमिका पर आरोप है कि सड़क से खींचकर प्रेमी को अपने घर ले गई और उसे बंधक बना लिया। युवक की पहचान रोहित कुमार (28) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की प्रेमिका करिश्मा शादीशुदा है और उसका प्रेमी पड़ोसी है। प्रेमिका की शादी के बाद पति एक (रेप) केस में जेल में है।

बताया जा रहा है कि कई दफा दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा जा चुका है। लोगों के बीच चर्चा है कि करिश्मा रोहित से शादी करना चाहती है। लेकिन रोहित शादी करने से इनकार कर रहा था। मामला मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भदोरिया पंचायत स्थित गंगा प्रसाद टोला का है। 

NIHER

लड़की के पिता कंपनी यादव ने कहा कि करिश्मा और रोहित को घर में देखा। जिसके कारण बंधक बनाया गया। कोई सड़क से किसी को कैसे खीचेगा। कई बार दोनों को एक साथ पहले भी पकड़ा जा चुका है। लड़के की मां ने कहा कि काली मंदिर में प्रतिमा देखने के लिए जा रहा था। रोहित करिश्मा के घर होकर गुजर रहा था। करिश्मा जबरदस्ती उसको खींचकर अंदर ले गई और कमरे में बंधक बना लिया। हल्ला करना शुरू कर दिया। पिता ओमप्रकाश यादव का कहना है की शादी किसी भी हाल में नहीं कराएंगे।

Nsmch

आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मधुसूधनपुर थानेदार सफदर अली अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय वार्ड, सरपंच और गांव के बुजुर्ग भी आएं। मामले को शांत कराते हुए युवक और युवती को थाना लाया गया। लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट