BHAGALPUR : भागलपुर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है। जिले में कई ऐसे स्कूल थे जहाँ बच्चे कभी पढ़ने नहीं जाते थे। वहीँ इन विद्यालयों में ससाधनों की बहुत कमी थी। समिति के परीक्षा नियंत्रक के निरीक्षण के दौरान इसकी जानकारी मिली थी। जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक की ओर से इनकी सम्बद्धता रद्द करने की अनुशंसा की गयी थी। इस सूची के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन 14 स्कूलों की सम्बद्धता रद्द कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक सभी वित्त पोषित और प्राइवेट स्कूल थे। इसके बाद ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह निर्णय लिया है। विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इन स्कूलों में प्रयोगशाला, कंप्यूटर की उपलब्धता सहित अन्य चीजों की जांच बोर्ड द्वारा तय किए गए अधिकारियों द्वारा किया गया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही संबद्धता और कोड रद्द करते हुए उन्हें नजदीक के स्कूल में टैग कर दिया गया है।
जारी सूची में 13 विद्यालय ऐसे हैं, जहां मैट्रिक स्तर तक की पढ़ाई होती है। वहीं, एक इंटर स्तरीय विद्यालय है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, इन स्कूल के 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों की परीक्षा टैग किए गए संबंधित स्कूल के कोड से होगा। इन स्कूलों में लगभग 3000 से अधिक मैट्रिक व इंटर के छात्र थे। टैगिंग स्कूल से ही जुड़ गए।