दो साल से कम उम्र के बच्चों को न दें कफ सिरप, 11 बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

दो साल से कम उम्र के बच्चों को न दें कफ सिरप, 11 बच्चों की म

New Delhi - मध्य प्रदेश और राजस्थान में खांसी की प्रतिबंधित कफ सिरफ पीने से हुई बच्चों की मौत की घटना ने देश को झकझोर दिया है। घटना के बाद अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। जारी एडवाइजरी में सरकार ने कहा है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ और सर्दी की सिरप नहीं दी जानी चाहिए। डीजीएचएस (स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय) ने बाल रोगियों में कफ सिरप के इस्तेमाल करने के तरीके पर एडइवाइजरी जारी की है।

सरकार ने कहा, ''दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को खांसी और सर्दी की दवाएं नहीं दी जानी चाहिए। आमतौर पर पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए इनकी अनुशंसा नहीं की जाती है। 

किसी भी दवा के उपयोग के लिए सावधानीपूर्वक नैदानिक मूल्यांकन, कड़ी निगरानी और उचित खुराक, न्यूनतम प्रभावी अवधि और कई दवाओं के संयोजन से बचने का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। इसके अलावा, डॉक्टरों द्वारा निर्धारित दवाओं के पालन के बारे में जनता को भी जागरूक किया जा सकता है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में कथित रूप से प्रतिबंधित कफ सिरप पीने की वजह से कुल 11 बच्चों की मौत हो गई। इसमें से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। हालांकि, शुरुआती जांच में सिरप के सैंपल में डीईजी या ईजी का अंश नहीं मिला है, जो किडनी पर असर डालता है।