LATEST NEWS

Terrorist attack - गश्ती कर रहे सेना की गाड़ियों पर आतंकियों ने किया हमला, खाई में गाड़ी के गिरने के बाद भी सभी जवान सुरक्षित

Terrorist attack - जम्मू कश्मीर में गश्ती कर रही सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ है। हालांकि गनिमत यह रही कि इस हमले में किसी जवान को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ी। पुलिस फोर्स ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया।

Terrorist attack - गश्ती कर रहे सेना की गाड़ियों पर आतंकियों ने किया हमला, खाई में गाड़ी के गिरने के बाद भी सभी जवान सुरक्षित

N4N DESK - जम्मु कश्मीर में आतंकियों ने फिर कायराना हरकत करते हुए सेना के जवानों की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर जमकर गोलीबारी की। हालांकि अच्छी बात यह रही कि हमले के तुरंत बाद पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया  और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। जिससे किसी जवान को चोट नहीं आई।

जानकारी के अनुसार आंतकियों का यह हमला बुधवार दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच की है। बताया गया कि राजौरी के सुंदरबनी इलाके में सेना की गाड़ी गश्ती कर रही थी। इस दौरान उनकी गाड़ी पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके कारण सेना की गाड़ी खाई में गिर गई। 

इसके तुरंत बाद भारी पुलिसबलों की तैनाती की गई और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। हालांकि अभी तक अच्छी बात यह है कि किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Editor's Picks