Breaking News: सुबह सुबह दर्दनाक हादसा, स्कूल की छत गिरने से 4 बच्चों की मौत, 17 घायल, मची चीत्कार

Breaking News: स्कूल की छत गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि छात्र क्लास में मौजूद थे तभी छत गिर गया और कई बच्चे हादसे का शिकार हो गए....

school roof collapse
school roof collapse 4 children- फोटो : social media

Breaking News: सुबह सुबह दर्दनाक खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना में 4 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं करीब 17 छात्र घायल बताए जा रहा है। पूरा मामला राजस्थान के झालावाड़ का है। जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। 

चार बच्चों की मौत, 17 घायल

बताया जा रहा है कि, मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, हादसे में कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि 17 छात्र घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के वक्त कक्षा में थे बच्चे

घटना शुक्रवार सुबह की है जब स्कूल की एक कक्षा की छत अचानक ढह गई। छत गिरते ही बच्चे उसके नीचे दब गए। स्थानीय पुलिस, अधिकारियों, शिक्षकों और गांववालों ने मिलकर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कई बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

पुलिस का बयान

झालावाड़ के एसपी अमित कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, पीपलोदी सरकारी स्कूल में यह हादसा हुआ है। अब तक 3-4 बच्चों की मौत और 17 बच्चों के घायल होने की पुष्टि हुई है। मलबा हटाया जा रहा है और बचाव कार्य जारी है। राज्य सरकार ने इस हादसे को गंभीरता से लिया है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को तत्काल जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही स्कूल भवन की स्थिति और निर्माण में हुई लापरवाही की भी जांच की जाएगी। हादसे के बाद पीपलोदी गांव में मातम पसरा हुआ है।