गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, मारा गया एक गौ तस्कर, दो को लगी गोली, एक हेड कांस्टेबल की भी मौत

गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में एक गौ तस्कर को मुठभेड़ में मार गिराया गया. वहीं एक हेड कांस्टेबल की भी इस दौरान मौत हो गई. पुलिस की गोली से दो अन्य तस्कर घायल हुए हैं.

Encounter with cow smuggler
Encounter with cow smuggler - फोटो : news4nation

Encounter with cow smuggler :  गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस के चले अभियान में रविवार को हुए मुठभेड़ में एक गौ तस्कर मारा गया. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक गौ तस्कर मारा गया और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। मुठभेड़ उस समय हुई जब शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को खुज्जी मोड़ पर चेकिंग के दौरान तीन गौ तस्कर और उनके साथी पुलिस के हेड कांस्टेबल को अपनी पिकअप वैन से टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान घायल हुए हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. 

"14 और 15 मई की दरम्यानी रात को गौ तस्करों ने जौनपुर जिले के जलालपुर थाने के पराऊगंज पुलिस चौकी की प्रभारी प्रतिमा सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों को जान से मारने की नीयत से अपने वाहन से टक्कर मार दी। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने एक बयान में कहा, "प्रतिमा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और उनका इलाज वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।" घटना के बाद जिले भर में गौ तस्करों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

आदेश के क्रम में चंदवक थाने के इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह 17 मई को खुज्जी मोड़ पर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग ड्यूटी पर थे। डीजीपी ने बताया कि टीम ने रात 11.50 बजे आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर पिकअप वाहन में सवार होकर वाराणसी की ओर जा रहे गौ तस्करों को रोका। उन्होंने बताया कि रुकने के लिए कहने पर गौ तस्करों ने "जान से मारने की नीयत से" पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश की। अपराधियों ने हेड कांस्टेबल को टक्कर मारी पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के थानों के कर्मियों और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गौ तस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया। 

Nsmch
NIHER

एक गौ तस्कर हुआ ढेर 

डीजीपी कुमार ने बताया कि हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गौ तस्करों का पीछा करते हुए पुलिस टीम वाराणसी जिले के चोलापुर थाने के ताला बेला गांव में पहुंची। गांव पहुंचने के बाद गौ तस्करों ने पिकअप वाहन को छोड़ दिया और दो मोटरसाइकिलों पर जौनपुर के चंदवक की ओर भागने लगे। चंदवक थाना क्षेत्र में गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर "जान से मारने की नीयत से" फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और जौनपुर निवासी सलमान (24) के सीने में गोली लग गई। कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

छापामारी जारी 

वहीं चंदौली जिले के गोलू और वाराणसी के नरेंद्र यादव नामक दो गौ तस्करों को गोली लगी। डीजीपी ने बताया कि उनके पैरों में गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तीन अन्य गौ तस्कर - राहुल यादव, राजू यादव और आजाद यादव भागने में सफल रहे और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमें तैनात की गई हैं।