Crime News: दाढ़ी, तिलक और कलावा पर फूटा गुस्सा, नर्सिंग कॉलेज में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, छात्रा के धार्मिक नारे से बढ़ा बवाल

छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से फरमान जारी किया गया है कि कोई भी छात्र दाढ़ी रखकर, तिलक लगाकर या कलावा बांधकर कॉलेज में प्रवेश नहीं कर सकता। इस फरमान से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया।

दाढ़ी, तिलक और कलावा पर फूटा गुस्सा
दाढ़ी, तिलक और कलावा पर फूटा गुस्सा- फोटो : meta

Crime News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के एक कस्बे में स्थित नर्सिंग कॉलेज अचानक विवाद का केंद्र बन गया है। यहां कॉलेज प्रशासन और छात्रों के बीच शुरू हुआ टकराव उस वक्त गंभीर हो गया जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मामले में कूद पड़े।

दाढ़ी, तिलक और कलावा पर फूटा गुस्सा

छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से फरमान जारी किया गया है कि कोई भी छात्र दाढ़ी रखकर, तिलक लगाकर या कलावा बांधकर कॉलेज में प्रवेश नहीं कर सकता। इस फरमान से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का कहना है कि यह धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।

शिक्षक पर गंभीर आरोप, संगठन पहुंचे कॉलेज

हंगामे की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उनका आरोप है कि कॉलेज के एक शिक्षक ने ही छात्रों को दाढ़ी कटवाने और धार्मिक प्रतीकों को हटाने का दबाव बनाया। जब छात्रों ने इसका विरोध किया, तो उन्हें कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया।

Nsmch

वायरल वीडियो ने डाला घी में आग

इस बीच, हंगामे के दौरान एक छात्रा के धार्मिक नारा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। इस वीडियो के सामने आने के बाद माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

कॉलेज और पुलिस की सफाई

कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कॉलेज में साफ नियम हैं कि छात्रों को दाढ़ी कटवाकर आना होगा, और नियम का उल्लंघन करने वालों को पहले ही नोटिस दिया गया था। वहीं, प्रबंधन ने छात्रा द्वारा धार्मिक नारा लगाने की बात से साफ इनकार किया है।

घंटों चला हंगामा

विवाद बढ़ता देख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया। इस दौरान VHP जिला प्रमुख दिग्विजय पंडित, हरीश कौशिक, पावन कौशिक, पंकज, विनीत चौधरी, आकाश चौधरी, हिमांशु सहित अन्य कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।

निष्कासन की मांग

हिंदू संगठनों ने छात्रा को कॉलेज से निष्कासित करने की मांग की, जबकि कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि ऐसा कोई नारा नहीं लगाया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने के लिए कड़ी मशक्कत की और किसी भी अप्रिय स्थिति को टालने की कोशिश की।