Baghpat Accident : मंदिरों में होने वाले हादसों की कड़ी में मंगलवार को एक और बड़ा हादसा भगवान आदिनाथ के निर्वाण लाडू महोत्सव के दौरान हुआ. भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर मान स्तम्भ परिसर में लकड़ी से बना पैड ढह गया. ढहीं सीढ़ियां के नीचे दबकर सात श्रद्धालुओं की मौतों हो गई. मरने वालों में 2 महिलाओं समेत 5 व्यक्ति शामिल हैं जबकि 80 से अधिक श्रद्धालु घायल गए.
यह हादसा उत्तर प्रदेश के बागपत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लाडू महोत्सव के दौरान हुआ जब एक लकड़ी का मंच ढह गया. इस हादसे में मंच के नीचे 80 से अधिक श्रद्धालु फंस गए. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि राहत और बचाव कार्य जारी है.
एसपी अर्पित विजयवर्गीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच डटे हैं और राहत-बचाव कार्य में जुटे है। हादसे में घायल होने वालों में महिलाओं के अलावा पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं.
इमारत ढहने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई श्रद्धालु घायल हो गए। बचाव कार्य जारी है और अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया. सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.