UP News: पत्नी ने कहा, काटकर ड्रम में भर दूंगी..., घबराए पति ने लगाई सुरक्षा की गुहार, जानिए क्या है मामला
UP News: मेरठ कांड के बाद पुरुषों में ड्रम का डर इस कदर हावी है कि पत्नी ने जब पति को आपसी झगड़े में काटकर ड्रम में भरने की धमकी दी तो पति ने घबराकर स्थानीय पुलिस स्टेशन में इस बाक की शिकायत कर दी।

N4N Desk: पत्नी के काटकर ड्रम में भर दिए जाने की धमकी के बाद एक पति इतना घबरा गया कि उसने इस बात की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में कर दी और सुरक्षा की गुहार लगाने लगा। मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला लालगंज थाना क्षेत्र के रानीबारी गांव का है, जहां एक व्यक्ति को अपनी पत्नी से डर है।पीड़ित करन कुमार बिंद ने लालगंज पुलिस क्षेत्राधिकार एवं थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर अपनी जान-माल की रक्षा के लिए गुहार लगाई है।
पति ने बताया पत्नी से जान को खतरा
पीड़ित करन कुमार बिंद ने अपनी पत्नी सरिता से जान का खतरा बताया है और कहां कि वह किसी दूसरे व्यक्ति के साथ आठ माह से चली गई थी। अब एक मई को वापस आने के बाद मेरे बच्चों सहित मुझको जान से मारने की धमकी दे रही है और काटकर ड्रम में भरने की बात कह रही है।
पत्नी लगातार दे रही है धमकी
पीड़ित पति करन कुमार बिंद ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसकी पत्नी सरिता चार बच्चों की मां है। वह आठ माह पूर्व किसी दूसरे व्यक्ति के साथ चली गई थी। तब से मैं किसी तरह अपने चार बच्चों को लेकर जीवन यापन कर रहा हूं। इसी बीच एक मई को पत्नी सरिता वापस आ गई और मुझे सहित मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रही है।
पुलिस से की शिकायत
आरोपी पति का कहना है कि अपनी पत्नी के काटकर ड्रम में भरने की धमकी मिलने से वह काफी डरा हुआ महसूस कर रहा है। इसके लिए उसने स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।