President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को प्रयागराज में महाकुंभ में संगम में पवित्र डुबकी लगाई. प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के बाद द्रौपदी मुर्मू देश की दूसरी राष्ट्रपति हो गई हैं जिन्होंने कुंभ में इस तरह स्नान किया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ सोमवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेले में पहुंचीं.
कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। प्रयागराज पहुंचने पर मुर्मू, योगी और पटेल के साथ नाव पर सवार हुईं और पक्षियों को दाना खिलाया.राज्यपाल पटेल और सीएम योगी ने प्रयागराज एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत किया.
इसके पहले राष्ट्रपति भवन ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, "प्रयागराज की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगी और पूजा करेंगी, अक्षयवट और हनुमान मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगी और डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र का भी दौरा करेंगी. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुर्मू अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगी, उनके साथ योगी आदित्यनाथ भी होंगे.
महाकुंभ में राष्ट्रपति ने नौका विहार किया. इस दौरान उन्होंने पक्षियों को दाना भी खिलाया. वहीं स्नान के बाद पूजा किया और फूल अर्पित किया.
द्रौपदी मुर्मू देश की दूसरी राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने महाकुंभ में स्नान किया. इससे पहले, 1954 में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुंभ में स्नान किया था.