UP News: प्रेमी के घर पहुंचकर प्रेमिका ने कर दिया कांड, तुम मुझसे शादी करो, नहीं तो...., लड़की के कारनामे से घरवाले परेशान
UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान करने वाला सामने आया है। यहां के एकभीटीया गांव में एक लड़की ने अपने प्रेमी के घर पहुंचकर जहर खा ली। लड़की का आरोप है कि लड़के ने शादी का झासा देकर शारीरिक संबंध बनाया।

N4N DESK: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान करने वाला सामने आया है। यहां के एकभीटीया गांव में प्रेमी के घर पर जहर खा प्रेमिका ने जान देने की कोशिश की। परिवार के लोग बता रहे हैं कि मऊ में इसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस्ती जनपद के रहने वाली युवती का फेसबुक के जरिये बलिया के एकभीटीया गांव निवासी युवक से प्यार हो गया। युवती कई बार युवक के बुलाने पर उसके घर आई।
शादी का झासा देकर बनाए शारीरिक संबंध
उक्त लड़की का आरोप है कि युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध में बनाया। प्रेमिका ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर युवती उसके घर पहुंच गई और थाने में शिकायत दर्ज कराई। कार्रवाई नहीं होने पर युवती ने युवक के दरवाजे पर जहर खा कर जान देने की कोशिश की। युवक उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। जहां हालत खराब होने पर चिकित्सकों ने अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया। युवक की मां का आरोप है कि पकड़ी पुलिस ने सुविधा शुल्क लेकर उसके लड़के को छोड़ दिया था। बताया गया कि मामला खत्म हो गया। इसके बाद युवती रात में आकर उसके घर पहुंच कर जहर खा लिया।
प्रेम-प्रसंग का है मामला
इस मामले पर थानाध्यक्ष पकड़ी लालमणि सरोज का कहना है कि मामला संज्ञान में है। लड़के और लड़की दोनों के प्रेम प्रसंग का मामला है। लड़की द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने को लेकर दोनों में अनबन हो गया था। इसको लेकर लड़की द्वारा जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया गया था। अब इलाज के बाद लड़की की हालत ठीक हो गई है।