Ara fire: सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, दमकल की देरी से बढ़ा नुकसान

Ara fire: आरा में गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है। ताजा घटनाक्रम में, आग लगने के कारण एक बार फिर सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

wheat crop burnt
गेहूं की फसल जलकर राख,- फोटो : Reporter

Ara fire: आरा में गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है। ताजा घटनाक्रम में, आग लगने के कारण एक बार फिर सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड के अंतर्गत बराव, धानपोखर और देचना के खेतों में अचानक आग लग गई, जिसने सैकड़ों बीघे फसल को अपनी चपेट में ले लिया और गेहूं पूरी तरह से राख हो गया। 

इस घटना की सूचना  फायर ब्रिगेड को दी गई, किंतु दमकल कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही गेहूं की फसल जल चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश भी घटनास्थल पर पहुंचे और बीडीओ, सीओ और कर्मचारियों से वार्ता कर  किसानों की हुई फसल क्षति का  मुआवजा प्रदान करने की व्यवस्था करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि जिन किसानों का केसीसी ऋण बकाया है, उनके ऋण माफी की अनुशंसा सरकार को प्रेषित की जाए।

रिपोर्ट - आशीष कुमार