ARA : भोजपुर जिले के शाहपुर के रहने वाले एक युवक की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई। मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव के रहने वाले शिव कुमार बिंद के 42 वर्षीय पुत्र अजय चौधरी है। अजय चौधरी को होली के दिन दूधघाट गांव के कुछ लोगों के द्वारा लाठी डंडे से बेहरमी से पिटाई की गई थी। तभी से उसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। वहीं युवक के मौत के बाद परिजनों द्वारा उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
वहीं घटना को लेकर अजय चौधरी के भतीजे नारायण चौधरी ने बताया कि होली की रात गांव के बगल के गांव दूधघाट के रहने वाले अजय बिंद उर्फ करिया बिंद, अनिल बिंद, सुनील बिंद, अशोक बिंद, बीरेंद्र बिंद समेत अन्य लोग घर के पास में बैठ कर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान नारायण चौधरी के चाचा अजय चौधरी ने सभी को घर के पास शराब पीने से मना कर दिया। जिसके बाद सभी वहां घर के पास से उठ कर चले गए। लेकिन दूसरे दिन भी उन्होंने ने अजय चौधरी को बुरी तरह से पिटाई कर दी। नारायण चौधरी ने बताया कि जब उसके चाचा अजय चौधरी घर से खेत में खेती करने गए थे।उसी दौरान ये सभी खेत में अजय चौधरी को लाठी डंडे से बेहरमी से पिटाई कर दी। जिसके बाद उनको इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए थे। लेकिन स्थिति चिंताजनक देखते हुए परिजनों ने फौरन पटना एक निजी अस्पताल में इलाज कराना शुरू कर दिया। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। वहीं 18 मार्च यानी मंगलवार को परिजनों द्वारा उन्हें पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में ही अजय चौधरी की मौत हो गई।
वहीं अजय चौधरी के मौत के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां अजय चौधरी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं इस मामले में परिजनों ने अपने बगल के गांव के रहने वाले अजय बिंद उर्फ करिया बिंद, अनिल बिंद, सुनील बिंद, अशोक बिंद, बीरेंद्र बिंद समेत अन्य अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है। वहीं आपको बता दें कि इस घटना में सात लोग जख्मी हो गए थे।
आरा से आशीष की रिपोर्ट