LATEST NEWS

Bihar News : बहन की बारात विदाई के दौरान भाई की हार्ट अटैक से हुई मौत, डोली के साथ उठी अर्थी, मातम में बदली शादी की खुशियाँ

Bihar News : बहन की बारात विदाई के दौरान भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. वहीँ शादी की खुशियाँ मातम में बदल गयी है.....पढ़िए आगे

Bihar News : बहन की बारात विदाई के दौरान भाई की हार्ट अटैक से हुई मौत, डोली के साथ उठी अर्थी, मातम में बदली शादी की खुशियाँ
भाई की मौत - फोटो : dinanath mauaar

AURANGABAD : जिला के हायाघाट प्रखंड के मझौलिया गांव में शादी के रस्मों के बीच दुल्हन के भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। शुक्रवार को मितो मंडल पांच बच्चों में इकलौती बेटी की शादी बड़ी धूम धाम से कर रहे थे। शादी कि सभी रस्म पूरी हो गई थी। शनिवार की सुबह दूल्हा दुल्हन की विदाई की तैयारी में सभी परिवार के लोग लगे हुये थे। इसी दौरान मंतो मंडल के 31 वर्षीय  बेटे चुनमुन मंडल के सीने में दर्द हुआ और बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। वहाँ उपस्थित लोगो की  नजर उस पर पड़ी। आनन फानन में उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा। हमारे समाज के लिए जहाँ एक तरफ बहन की डोली उठ रही थी। वहीं दूसरी ओर लड़की के भाई का अर्थी की तैयारी चल रही थी। जिन लोगों में एक दिन पहले मिन्नू की शादी को लेकर काफी खुश थे। वो कुछ ही घंटे बाद मातम में बदल गया। चुनमुन दिल्ली में रहकर काम करता था। 

युवक की 2021 में शादी हुई थी। तीन साल की एक बेटी भी है। दरअसल मितो मंडल की बेटी मिन्नू की शादी बहेडी प्रखंड के रजवाड़ा गांव में ठीक हुई थी। तय तिथि के अनुसार शुक्रवार को शादी कि रस्म भी पूरा हो गया था। लेकिन इसी बीच बहन की विदाई से पहले भाई का हार्ट अटैक से निधन हो गया। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks