Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग को कई दिनों से चूना लगा रहे थे मास्टर साहब, ऐसे खुला गुरुजी का राज, अब ACS सिद्धार्थ लेंगे क्लास
Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने निरीक्षण के दौरान सरकार स्कूल के मास्टर साहब की चलाकी पकड़ ली है। मास्टर साहब कई दिनों से शिक्षा विभाग को चूना लगा रहे थे अब इस मामले में एसीएस एस सिद्धार्थ बड़ी कार्रवाई करेंगे...

Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार की ओर से कितनी भी कोशिशें की जाए लेकिन कहीं ना कहीं से गड़बड़ी की खबरें सामने आ ही जाती है। एक बार फिर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की बड़ी लापरवाही पकड़ ली है। मामला भागलपुर का है। दरअसल, जिले में चल रहे स्कूल निरीक्षण अभियान के तीसरे दिन शनिवार को कुल 38 स्कूलों की जांच की गई। इसी क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) राजकुमार शर्मा ने मोक्षदा इंटर बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में धराए गुरुजी
जहां विद्यालय की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। वहीं इसी परिसर में संचालित प्राथमिक विद्यालय मोक्षदा बालिका में एक शिक्षक के लंबे समय से गैरहाजिर रहने का मामला सामने आया है। स्थानीय शिक्षकों ने बताया कि संबंधित शिक्षक मेडिकल लीव पर हैं, लेकिन जब विभाग से इसकी जानकारी ली गई, तो पता चला कि मेडिकल लीव से जुड़ा कोई आवेदन विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है।
शिक्षा विभाग ने मांगी स्पष्टीकरण
इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक की खोजबीन शुरू करवा दी है। डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने जानकारी दी कि संबंधित शिक्षक से पहले स्पष्टीकरण मांगा जाएगा ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह वास्तव में मेडिकल लीव पर हैं या स्कूल से अनुपस्थित रहने का कोई और कारण है। उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
एसीएस सिद्धार्थ लेंगे क्लास
इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यह भी बताया कि सभी अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण की रिपोर्टें ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड की जा रही हैं। निरीक्षक कोषांग के माध्यम से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर संबंधित स्कूलों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही इस सघन जांच अभियान का उद्देश्य स्कूलों की उपस्थिति, संचालन व्यवस्था और शिक्षकों की जवाबदेही सुनिश्चित करना है। बता दें कि एसीएस एस सिद्धार्थ के आदेश के बाद सभी डीईओ स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान स्कूलों के कई गड़बड़ियां सामने आ रही है।